जुलूस-ए-मोहम्मदी के मौके पर सीओ संजय यादव, एसआई सुनील सिंह, एएसआई जगदीशचंद्र व अन्य अधिकारियों का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जुलूस की सदारत मौलाना हसन रिजवी ने की। इस दौरान पूर्व पंसस डब्लू अंसारी, पूर्व मुखिया मो. सफाउद्दीन, समाजसेवी प्रह्लाद सिंह, इमाम हाफिज कौसर रब्बानी, हाफिज अयूब समेत कई लोग मौजूद रहे।