ग्राम सकरिया में भैयालाल रजक (62) का शव घर के पीछे कुएं से बोरे और साड़ियों में लिपटा मिला। सिर पर चोट के निशान पाए गए। भैयालाल की दो पत्नियां थीं और हाल ही में उसने जमीन बेची थी व मकान बनवा रहा था। पुलिस हत्या की आशंका पर मामला दर्ज कर सभी पहलुओं की जांच कर रही है।