शुक्रवार को शाम 5:00 बजे इटारसी एसडीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी एसडीएम टी प्रतिकराव एवं इटारसी तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर ने इटारसी में स्थित अग्रवाल फर्टिलाइजर एवं गोठी फर्टिलाइजर दुकानों का आवश्यक निरीक्षण किया इस दौरान अधिकारियों से डीएपी स्टॉक पंजीयन बिल खाद बीज एवं उड़िया वितरण से संबंधित दस्तावेजों को चेक किया।