शामगढ़ सहित ढाबला गुर्जर में नवरात्रि के सातवें दिन भी युवाओ के द्वारा पारंपरिक तरीके से गरबे की प्रस्तुति की गई। शामगढ़ के मां महिषासुर मर्दिनी प्रांगण में तो वही ढाबला गुर्जर के नवदुर्गा गरबा मंडल में युवाओं द्वारा डांडिया के साथ ढोल कि थाप पर गरबे की प्रस्तुति की गई। वैसे ऐसे गरबे कम देखने को मिलते हैं जहां पर ढोल की थाप पर होती है। गरबे की प्रस्तुति।