करमा पर्व एवं ईद मिलाद-उल-नबी त्योहार को लेकर सोमवार को बिशुनपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने की।बैठक के दौरान पर्व-त्योहार के समय शांति और आपसी भाईचारे का माहौल बनाए रखने पर विस्तृत चर्चा हुई। थाना प्रभारी ने उपस्थित लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।