तिलवारा थानांतर्गत चौकीताल के पास रेवा कालोनी में स्थापित गणेश पंडाल में तीन दिन से एक चार फीट लंबा काला कोबरा नाग पंडाल में आस पास घूमता और शोरगुल होने पर गणेश प्रतिमा के पीछे जा कर छिप जाता । जिससे लगातार लोगों में दहशत बनी हुई थी, वहीं (रविवार) शाम लगभग छः बजे जब सर्प एक कोने में बैठा था जिसका सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रेस्क्यू किया और पकड़ा !!