अनुराग पुत्र सुभाष गांव पड़रिया चौराहे थाना ओछा का रहने वाला बताया गया जो कि थाना कोतवाली देहात के गांव हीरापुर अपनी बुआ के घर घूमने आया हुआ था 5 सितंबर से शुक्रवार की देर शाम मकान की छत पर टहलने चला गया जिससे उसका पैर फिसल गया और नीचे आ गिरा खून में लथपथ देख परिजनों ने किशोर को मेडिकल कॉलेज में देर शाम भर्ती कराया हैं।