बोरियो प्रखण्ड के रवैरवा पंचायत के गाडा टोला में सड़क नही रहने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश सोमबार सुवह 8 बजे ग्रामीण रक्सा बास्की की अगुवाई । में ग्रामिणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ प्रर्दशन किया । गांव के रक्सा बास्की ने कहां की चुनाव के समय नेता आते है । वादा करके चले जाते है । गांव के लेदेम मुर्मू ने कहां की सड़क नही रहने के कारण कई परेशानी छेलना पड़ता हे ।