सुलतानपुर। जिले का प्राचीन और आस्था का केंद्र मरी माई धाम भक्तों की अटूट श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। यहां हर सोमवार और शुक्रवार को दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं। मान्यता है कि मां मरी माई के दरबार में सच्चे मन से की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होती है। धाम पर भक्त विशेष रूप से कड़ाही चढ़ाने की परंपरा निभाते हैं।