दानपुर थाना क्षेत्र स्थित खोरा पाड़ा गांव में शुक्रवार रात 8 बजे घरेलू काम को लेकर मां ने बेटी को डांट दिया तो गुस्से में बेटी ने जहरिली दवा का सेवन कर लिया, परिजनों ने बताया कि अंशु कटारा पुत्री पुनीया निवासी खोरा पाड़ा का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।