लुधियाना से गोण्डा आए एक भाई के साथ उसकी साली को बहला-फुसलाकर उसका जीजा भगा ले गया। घटना 30 नवंबर को स्टेशन से जयनरायण चौराहा के पास हुई। आरोपी ने मोबाइल नंबर बंद कर दिए। पीड़िता के भाई की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रविवार 6 बजे नगर कोतवाली पुलिस ने बताया कि जल्द ही लड़की को सुरक्षित बरामद किया जाएगा।