देश के प्रसिद्ध बौद्ध धर्म गुरु छोईगन रिंबोछे से वीरवार दोपहर 2 बजे के आसपास ज़िला के लोगों व बौद्ध धर्म के लामागणो ने मूरंग गाँव मे स्थित बौद्ध मंदिर मे मुलाक़ात की है। इस दौरान लोगों ने छोईगन रिंबोछे से आशीर्वाद लिया व रिंबोछे ने लोगों को प्रवचन भी दिया है।बता दें कि रिंबोछे इन दिनों मूरंग गाँव मे लोगों को बौद्ध मंदिर मे प्रवचन दें रहे है।