सांगोद. पशुपालकों के बाड़े की समस्याओं को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार जतिन दिनकर को पूर्व मंडल अध्यक्ष असरार अहमद के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर 2बजे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पशु पालकों के पुराने बाड़े कोटा रोड शमशान घाट मार्ग पर स्थित है ज़िनपर उन लोगो के पुस्तैनी क़ब्ज़ा दोसो साल से भी अधिक समय से चला आ रहा है।