सिराथू तहसील के थुलगुला के टेढ़ीमोड पर 5 सितंबर को एक हादसा हुआ था।अझुवा नगर के वार्ड नं 9 का रहने वाला बाइक सवार सूरज केसरवानी गंभीर रूप से घायल था।वहीं दूसरा लड़का भी घायल हुवा था।सूरज को प्रयागराज के एसआरएन में भर्ती कराया गया था जहाँ मंगलवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की खबर से सूरज के परिवार में कोहराम मच गया।