हिम आंचल पेंशनर्ज संघ खंड इकाई नादौन की बैठक कांगू में आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता खंड प्रधान जगदीश चंद शर्मा ने की। महासचिव की तरफ से एजेंडे बैठक में रखा गया। इस दौरान पेंशनर्ज को लंबे समय से वकाया राशि का भुगतान न किए जाने की बात रखी गई। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष केसी गौत्तम भी उपस्थित रहे। वकाया राशि न मिलने पर सरकार के प्रति नाराजगी जाहिर की गई।