चतरा हजारीबाग के मुख्य सड़क के गिद्धौर के बारियातु हरिजन टोला निवासी ललन भुइंया का पांच वर्षीय पुत्र अंकुश कुमार घर के बगल में शौचालय निर्माण गढ़े में भरा पानी में गिर गया।परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वस्थ केंद्र लाया गया।जहां शुक्रवार के साम 6:30 डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से चतरा सदर अस्पताल भेज दिया है।