हरियाणा का सबसे पहला रिहायशी सैक्टर बहादुरगढ़ का सैक्टर 6 इन दिनों बदहाल सड़कों के कारण परेशान है। भारी बारिस के कारण हर सड़क पर जमकर जलभराव हुआ जिसके कारण तारकोल की सड़कें टूट गई है। सड़को में 1 से ढाई फीट तक गहरे गड्डे बने हुए हैं। कुछ गड्डों को रोड़े डालकर भरा गया लेकिन वहीं रोड़े गाड़ियों के नीचे आकर, उछलते हैं और राह चलते लोगों को घायल कर रहे हैं।