बैंक के कर्जदार पहुचे तहसील कार्यालय , सात दिन पहले कर्जदारों को मिला था तहसील कार्यालय का बसूली नोटिस बुधवार को सुबह 11 बजे शाहगढ़ के तहसील कार्यालय में लोगो की भारी भीड़ देखी गई , जानकारी में बताया गया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से विभिन्न योजनाओं में कर्ज लेने वाले बकायादारों को तहसील कार्यालय में पेशी की तारीख दी गई थी जो अपने प्रकरण पत्र के साथ तहसील...