बरेला के खमरिया गाँव मे कई वर्षों से नाली न होने के चलते सड़क पर बारिश और निस्तार का पानी जमा होने से गाँव के लोग परेशान है।जहा बुधवार सुबह 9 बजे पब्लिक एप की टीम ने जायजा लिया तो गांव के लोगो ने बताया की नाली न होने से सड़क पर पानी जमा है।गंदा पानी लोगो के घरों में घुस रहा है।गंदे पानी की वजह से लोग बीमार हो रहे है।सरपंच सचिव मौन है उनकी कोई सुनने वाला नही।