इटावा बड़नगर रोड की हालत इन दोनों बहुत दयनीय हो गई है, जिसमें रोज यात्री बसे फंस रही है जिसके कारण बसों में सफर करने वाले यात्री बहुत परेशान हो रहे हैं। कई जगह तो स्थिति ऐसी होती है कि यात्रियों की जान पर बन आती है। बता दें कि जनवरी के महीने में ही यह सड़क नई बनी है लेकिन गुणवत्ता हीन कार्य होने के चलते यह सड़क मामूली बरसात में ही जगह-जगह से खराब हो गई है।