अलीराजपुर नगर के राठौर समाज धर्मशाला में पितृ पक्ष के पावन अवसर पर श्री रणछोड़ राय भागवत समिति द्वारा पितरों की आत्मशांति एवं मोक्ष हेतु सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ का भव्य आयोजन पितृपक्ष में किया जा रहा है। इस आध्यात्मिक आयोजन में व्यास पीठ पर विराजित पं. श्री शिव गुरु शर्मा (उन्हेल वाले) ने गुरुवार रात्रि 7:00 बजे से आयोजित कथा का वाचन किया।