रतलाम में दीनदयाल नगर घास बाजार व अन्य जगह गरबा पांडालों में गरबा रास में कोई काली तो कोई भारत माता का रूप के साथ अनेक रुप धारण कर युवक पहुंचे और गरबा रास किया। रतलाम में मात्र एक ही जगह कालिका माता मंदिर में सुबह व शाम दोनों समय गरबा रास का आयोजन हो रहा है। मां कालिका प्रतिदिन आकर्षक श्रृंगार किया जाता है।