देवेंद्र नगर बडवारा निवासी युवक अजय चौधरी भाई की ससुराल सतना के ख़ाम्हा खूझा आया था । घर वापस जाते समय बाइक के ढाबा के पास पहुंचते ही बस ठोकर मारते हुए निकल गई । एक्सीडेंट में अजय चौधरी गंभीर घायल हो गया । बुधवार की दोपहर 1 बजे एंबुलेंस से घायल अजय को सतना जिला अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन उसकी मौत हो गई । शव PM के लिए मर्चुरी मे रखवा दिया गया है ।