शुक्रवार 11 बजे वायरल वीडियो मे BJP पूर्व MP बजभूषण सिंह ने बाबा रामदेव पर दिए अपने बयान को गलती मान लिया है। उन्होने कहा मेरे मुंह से कुछ शब्द निकल गए, जो नही कहना चाहिए था। उन्होंने कहा-मेरा उसूल है किसी शरीफ या गरीब को अपमानित न करूं, भूल से हो जाए तो माफी मांगने मे शर्म नही होनी चाहिए। 17 अगस्त को बलरामपुर मे उन्होंने बाबा रामदेव को लेकर विवादित दिया था।