मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा बोदरी रोड शनी मंदिर के पास कोचर रिसोर्ट में श्री राम कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन जारी है जानकारी मुताबिक 7 सितंबर से 16 सितंबर तक कार्यक्रम जारी रहेगा भक्तों से अपील की गई है सभी भक्त कार्यक्रम में पहुंचे धर्म लाभ ले गुरुवार के दिन हमने जाकर जानकारी ली भक्त पहुंच रही श्री राम कथा सुनने को चल रहा बड़ा धार्मिक आयोजन।