19 जून 2025 दिन गुरुवार को 11 बजे बाघ संरक्षण की दिशा में छत्तीसगढ़ के अचानकमार टाइगर रिजर्व (एटीआर) को केंद्र सरकार से बड़ी मान्यता मिली है। वर्ष 2024 की नई रैंकिंग में एटीआर को 70 फीसदी अंक प्राप्त हुए हैं, जो वर्ष 2018 के 63 फीसदी अंकों से 7 फीसदी अधिक है। इस सकारात्मक मूल्यांकन के साथ ही रिजर्व में बाघों की संख्या में भी उल्लेखनीय इजाफा हुआ है।