मऊ के रामपुर थाना क्षेत्र के उतराई गांव में देर रात्रि लगभग बारह बजे उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब ग्रामीणों ने घर में घुसे एक आशिक को चोर समझ के दौड़ा लिया। उसे पकड़ कर जम कर उसकी धुनाई कर दी। लात घुसो से जम कर धुनाई करने के बाद सुचना देकर पुलिस को बुलाया। युवक को मौके पर पहुंची रामपुर पुलिस के हवाले कर दिया। बुधवार को 4 बजे एडिशनल एसपी ने बताया।