कुशीनगर विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कतौरा गांव निवासी राजेंद्र सिंह अपनी पत्नी मंजू देवी और बच्ची को इलाज कराकर घर लौट रहे थे। मंगलवार शाम सेवरही थाना क्षेत्र के रकबा दुलमा पट्टी के पास उनकी बाइक को पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी मंजू देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेंद्र सिंह व बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गए।