कसरावद तहसील के भीलगांव, जावदा और बामखल सहित बारह ग्राम समितियों में भारतीय किसान संघ द्वारा भगवान बलराम का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। भीलगांव में धर्मशाला और जावदा में मंदिर परिसर में विशेष पूजन हुआ, जहां किसानों और ग्रामीणों ने एकत्र होकर भक्ति का माहौल बना दिया। जानकारी शनिवार शाम 7 बजे के लगभग मिली है।