सनावद के समीप इंदौर इच्छापुर राजमार्ग पर स्थित रिलायंस पंप के सामने रविवार को दोपहर में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। जहां पर एक तेज रफ्तार राखड के ट्रक ने एक टू व्हीलर और सामने से आती बस को टक्कर मार दी। ट्रक दुर्घटना के बाद सड़क से साइड में उतर गया। व दो पहिया वाहन भी ट्रक के अंदर फंस गया। जिसमे आग लगने से बाईक सवार दो युवक जिंदा जल गए।