रविवार को 2 बजेसशस्त्र सीमा बल 66वीं वाहिनी के बीओपी डंडा हेड में वाइब्रेंट विलेज गनवरिया के युवाओं के साथ मैत्रीपूर्ण वॉलीबॉल मैच आयोजित हुआ। इस प्रतियोगिता में एसएसबी की टीम ने 5-0 से जीत हासिल की। उप कमांडेंट अपूर्व आनंद ने बताया कि यह मैच स्थानीय युवाओं और एसएसबी के बीच सद्भावना बढ़ाने के लिए खेला गया।