रविवार को शाम 6 बजे करीब नीमच शोरूम चौराहे के पास स्थित जैन मेडिकल के बाहर चद्दर लगाने का कार्य करते समय एक हादसा हो गया, जहां ऊपर से अचानक चद्दर गिरने से नीचे काम कर रहा मजदूर बाल-बाल बच गया। हालांकि, हादसे में उसके पैर में चोट आई, जिसे तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई ।