दरियाबाद नगर कोठी के पास विद्युत खंबे पर काम कर रहे प्राइवेट विद्युत कर्मी रवि यादव को करंट लग गया। रवि यादव गंभीर रूप से झुलस गए।रवि यादव चटवा गांव के रहने वाले हैं। इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर में भर्ती कराया गया जहां पर बृहस्पतिवार की शाम 5:30 बजे का इलाज चल रहा है। खंबे में अचानक विद्युत करंट आ गया जिसकी चपेट में रवि यादव आ गए।