दक्षिणटोला थाना क्षेत्र की एक विवाहिता ने अपने पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज उत्पीड़न, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही पति व ससुरालजन दहेज में मोटी रकम व सामान की मांग कर उसे प्रताड़ित करते रहे। कई बार उसके मायके से रुपये मंगवाए गए, लेकिन संतोषजनक न होने पर ससुराल पक्ष लगातार दबाव बनाते।