सोनबरसा । प्रखंड के दोस्तिया मध्य विद्यालय में पदस्थापित नियोजित शिक्षक धीरेंद्र कुमार सोनबरसा निवासी स्व. रामानंद महतो एवं माता अनारवत्ती देवी के सुपुत्र हैं। इन्हें भारत वर्चुअल विश्वविद्यालय जेनेवा (जो नीति आयोग, भारत सरकार से सम्बद्ध है) से पीएचडी की उपाधि मिली है।