उन्नाव माखी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सीएचसी माखी को 24 घंटे खोलने को लेकर ग्रामीणों ने उन्नाव सीएमओ ऑफिस पहुंचकर CMO को ज्ञापन देकर शिकायत की है और 24 घंटे सीएचसी माखी को खोलने की मांग की है, वही इस पूरे मामले में ग्रामीण अजीत सिंह के द्वारा मामले में जानकारी देते हुए क्या कुछ बताया गया है लिए सुनते हैं फिलहाल या मामला आज दिन रविवार को समय सुबह 10 बजे का है