बहरोड के नेशनल हाइवे रोड पर मंगलवार को दोपहर दो बजे एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर रोड के पास बने डिवाइडर में जा टकराई। हादसा इतना भयानक हुआ कि धमाके की आवाज सुनकर आस पास के लोग मौके पर भागे और बोलेरो गाड़ी में सवार चालक को बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से बहरोड अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मौका मुआयना किया।