थाना गोहलपुर में आज शुक्रवार को 10 बजे मेडिकल काॅलेज से सूचना मिली कि दिनांक 30-8-25 केा सुबह लगभग 8 बजे रोहित कोरी उम्र 26 वर्ष निवासी धनी स्वीटस के पीछे रद्दी चौकी छत से गिरने से परिजनों द्वारा भर्ती कराया गया था उपचार के दौरान रोहित कोरी की मृत्यु हो गयी। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।