बारां शहर में जलझूलनी एकादशी पर लगने वाले ऐतिहासिक डोल मेले से पहले विवाद सामने आ रहे हैं।डोल मेले में बरसों से झूला चकरी लगाने वाले लोगों ने हजारों रूपए का किराया भाड़ा देकर डोल मेले में सामान खाली करवाए लेकिन नगरपरिषद ने 56 लाख रुपए में ई टेंडर दे दिया अब नया ठेकेदार ही झूले चकरी लगायेगा ऐसे में बाहर से आए लोग अपने सामान समेटकर वापिस जा रहे हैं।