अशोकनगर के कोलूआ रोड स्थित कर्बला के पास रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने ताजिया सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया। कर्बला के कुंड में गंदे नाले का पानी मिलने से लोग नाराज थे। सदर राजिद पटेल और सेकेट्री शहरुख मंसूरी ने बताया कि शहर का गंदा नाला उसी कुंड में मिल रहा है, जहां ताजिया ठंडे किए जाते हैं। कुछ बच्चों के नहाने पर उनके शरीर में खुजली हो गई।