गुरुवार शाम से मलेनी नदी मे बही काजल का पता नही चल पाया शनिवार शाम तक एसडीआरएफ,ग्रामीण, पिपलौदा पुलिस द्वारा रेस्क्यू जारी था, ग्रामीण तेराको को नदी में उतारकर तलाश करते रहे लेकिन सफलता नहीं मिली वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चार दिन से जिला प्रशासन के किसी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, रविवार सुबह से रेस्क्यू जारी है शाम तक किशोरी का पता नही चल पाया।