खानपुर कस्बे सहित क्षेत्र में आज बुधवार को शाम 4:00 बजे तक गणेश चतुर्थी पर मंदिरों में जयकारे गूंजे व घर-घर पर गणपति प्रतिमा की स्थापना की गई। खानपुर कस्बे में पुराना थाना परिसर, चांदखेड़ी ,महावीर कॉलोनी, दही खेड़ा चौराहा आदि स्थानों पर गणपति की प्रतिमाओं की स्थापना वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गई। धार्मिक पांडालों में 11 दिनों तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी।