राज्य स्तरीय कार्यशाला में किलकारी एवं मोबाइल अकादमी में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, अपर मिशन संचालक मनोज कुमार सरियाम, वरिष्ठ संयुक्त संचालक राकेश बोहरे, रीजनल डायरेक्टर मोबाइल अकादमी की उपस्थिति में शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने पर उमरिया जिलें को सम्मानित किया गया। कमनियूटी मोबलाईजार रोहित सिंह को किया गया सम्मानित।