भवानी सागर में एक रिहायशी मकान में दबिश दी गई। जहाँ पर विधिवत तलाशी लेने पर मकान के एक कमरे में फ्रीजर में रखी हुई 144 केन बीयर एवं एक बोरे में भरकर रखी हुई 25 बोतल विदेशी मदिरा कुल 90.75 बल्क लीटर विदेशी मदिरा बरामद हुई। जो अवैध रूप से संग्रह कर रखी हुई थी। भवन स्वामी मौके से फरार हो गया।