समाजवादी व्यापार सभा ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने आरोप लगाया कि विभाग का एक प्राइवेट व्यक्ति वर्षों से अधिकारियों की मिलीभगत से दुकानदारों से लाइसेंस और सैंपल के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है। उन्होंने डीएम को ज्ञापन सौंप कार्यवाही की मांग की है।