दुमका में ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता 29 व 31 अगस्त को दुमका: झारखंड सरकार के निर्देशानुसार आगामी “ग्रामीण एवं स्वदेशी जनजातीय खेल प्रतियोगिता-2025” का आयोजन 29 और 31 अगस्त को दुमका के आउटडोर एवं इंडोर स्टेडियम में होगा। यह प्रतियोगिता खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय, झारखंड और जिला प्रशासन दुमका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।