इकदिल इलाके में ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में पति पत्नी समेत 3 लोग घायल हुए है सोमवार रात करीब 9 बजे इकदिल थाना क्षेत्र के भरथना रोड पर मानिकपुर भीखन के रहने वाले पति शिवकुमार पत्नी शीनू बेटी अन्यया यह सभी लोग महेवा रिश्तेदारी से वापस घर लौट रहे थे जिसके बाद घायल हो गए,जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।