बिलासपुर गणेशोत्सव और सार्वजनिक आयोजनों को लेकर नगरीय प्रशासन विभाग ने गाइडलाइन जारी की है। नगरीय प्रशासन विभाग से बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी। बिना अनुमति किसी भी सार्वजनिक स्थान पर पंडाल धरना जुलूस सभा या रैली नहीं होगी। छोटे आयोजनों जहां 500 तक लोग और 5000 वर्गफीट क्षेत्र तथा बड़े आयोजनों जहां। 500 से अधिक लोग और 5000 वर्गफीट से अधिक क्षेत्र के लिए अलग।