सतना जिले के उचेहरा थाना क्षेत्र के उरदना निवासी व्यक्ति ने बुधवार करीब 3:30 बजें एसपी ऑफिस पहुंचकर आवेदन दिया है कि मजदूरी करने गई पत्नी ठेकेदार संग गायब है, जिससे चुन्नू कोल दो हफ्तों से पत्नी की तलाश में दर दर भटक रहा हैं, फरियादी पति चुन्नू कोल ने बताया हैं कि उसकी पत्नी 5 सितंबर को सोमनाथ चौधरी ठेकेदार के साथ मजदूरी करने के लिया गई थी, जिसके बाद आज वर्त