पोटका थाना क्षेत्र के गीतिलता गांव के समीप सोमवार तड़के पुलिस ने एक बोलेरो वाहन संख्या क्यूआर 11इ-8745 से चार मवेशियों को बरामद किया. इनमें से तीन की मौत हो चुकी थी, जबकि एक बैल मरणासन्न अवस्था में जीवित पाया गया. इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, ये मवेशी ओडिशा के दुंदु से जमशेदपुर लाए जा रहे थे.